Ram Mandir भारत में नहीं तो क्या इटली में बनेगा: योगी आदित्यनाथ

यूपी के मुख्यमंत्री ने राय बरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस पर बांधा जमकर निशाना

0 70

नई दिल्ली

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान देशभर के 96 सीटों पर जारी है। अभी भी तीन चरण के मतदान बाकी हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश (यूपी) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिए रायबरेली में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी व विपक्षी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। योगी ने राम मंदिर को लेकर विपक्ष के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तब कांग्रेस ने कहा कि राम तो हुए ही नहीं थे। कांग्रेस सरकार ने ये झूठ सुप्रीम कोर्ट में बोला था। कांग्रेस नेता कहते हैं कि भारत में राम मंदिर नहीं बनना चाहिए था। अरे भारत में राम मंदिर नहीं बनेगा तो क्या इटली में बनेगा? सपा का तो राग ही उल्टा है। एक तरफ राम भक्तों पर गोलियां चलाते हैं और दूसरी तरफ आतंकवादियों पर दायर मुकदमों को वापस लेते हैं। ये चुनाव राम भक्तों और राम द्रोहियों के बीच है।

राहुल गांधी के पाकिस्तान से क्या संबंध है: योगी आदित्यनाथ

योगी ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि अबकी बार 400 पार में रायबरेली भी है। याद रखिएगा 500 सालों में अयोध्या में रामलला भी अवतरित हुए हैं। उन्होंने इस बार जन्मोत्सव भी मनाया और होली भी खेली है। हमारे कारण राम मंदिर का निर्माण हुआ। ये सौभाग्य का दिन देखने का अवसर किसी ने नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी ने दिया है। उन्होंने कहा कि पुलवामा घटना पर पाक का एक मंत्री समर्थन कर रहा था। वहीं, आज रायबरेली से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी का समर्थन कर रहे हैं। राहुल के पाक से क्या संबंध है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब सत्ता में थी, तो ओबीसी को मिलने वाले 27 फीसदी आरक्षण में मुस्लिमों को हिस्सेदार बनाने के प्रयास हुए। गरीबी को एक झटके में हटाने के लिए कांग्रेस हर नागरिक की संपत्ति का सर्वे कराकर विरासत टैक्स लगा देगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.