दूर नहीं की वेतन विसंगति, तो ठप कर देंगे दिल्ली, जानें आशा वर्कर ने ऐसा क्यों कहा
28 अगस्त अनिश्चितकालीन हड़ताल की दी चेतावनी
नई दिल्ली
वेतन विसंगति को दूर करने सहित अन्य मांगों को लेकर दिल्ली की आशा वर्कर ने बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के स्थानीय कार्यालय पर रैली निकाली। साथ ही हड़ताल की चेतावनी दी।
दिल्ली आशा वर्कर्स एसोसिएशन (दावा ) की महासचिव उषा ठाकुर ने कहा कि आशाओं की मांग है कि कोर इंसेंटिव हटाकर 15 हजार तनख्वाह की जाए। सभी इंसेंटिव 4 गुना बढ़ाया जाए, बिना इंसेंटिव के कोई काम ना करवाया जाए, आशाओं को डरा धमका कर काम कराना बंद किया जाए, आशाओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। उन्होंने कहा कि यदि हमारी मांग पूरी नहीं की गई तो 28 अगस्त से दिल्ली की समस्त आशाएं अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली जाएंगी।
सभा को यूनियन के अध्यक्ष सोनू, कार्यकारी अध्यक्ष शिक्षा राणा, महा सचिव उषा ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार हमारी मांगे पूरी करे अन्यथा हम पूरी दिल्ली की आशा वर्कर्स काम थप कर देंगी। सभा में ए आई यू टी यू सी के नेता और जिला सलाहकार कॉ भंवरपाल, कॉ. निर्मल, कॉ सतीश पंवार, मुख्य सलाहकार एम चौरसिया ने अपनी बात रखी और आह्वान किया।