Delhi  में अवैध कूड़ा प्वाइंट्स 8 दिन में साफ कर दिए जाएंगे- डॉ शैली ओबरॉय

0 76

नई दिल्ली,

दिल्ली नगर निगम मुख्यालय में 29 सितंबर शुक्रवार को दिल्ली में सफाई को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेस की गई । इसमें दिल्ली की मेयर डॉ.शैली ओबरॉय , डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल और नेता सदन मुकेश गोयल मौजूद थे. डॉ शैली ओबरॉय ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली नगर निगम द्वारा ‘अब दिल्ली होगी साफ’ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत दिल्ली के सभी 12 जोनों में गारबेज वल्नरेबल पॉइंट्स (कचरा स्थल) की पहचान कर ली गई है। पिछले दो महीनों से दिल्ली के निगम पार्षदों, निगम अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर इन जीवीपी की पहचान की गई है। दिल्ली की जनता के लिए खुशी की बात यह है कि इन जीवीपी को खत्म करने भी शुरुआत हो चुकी है।

प्रेस कॉन्फ्रेस में डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल ने कहा कि दिल्ली की अहम लड़ाई कूड़े के खिलाफ है। यह लड़ाई सिर्फ कूड़े के पहाड़ों तक नहीं है बल्कि गलियों में बने कूड़े के ढेर यानी जीवीपी के खिलाफ भी है। हमने जीवीपी को खत्म करने का अभियान शुरू कर दिया है। साथ ही इन स्थलों का सौंदर्यीकरण करने का भी कार्य शुरू कर दिया है। सदन मुकेश गोयल ने कहा कि कूड़ा दिल्ली की एक बड़ी समस्या है और इस समस्या को हमने चुनौती के तौर पर लिया है। चुनाव के वक्त हमने दिल्ली को कूड़ा मुक्त करने और कूड़े के पहाड़ों को खत्म करना का वादा भी किया था। इसी के तहत हम लैंडफिल साइट की ऊंचाई कम कर रहे हैं और वहां कूड़ा कम होने लगा है। इसके साथ-साथ गलियों में जो कूड़े के ढेर बने हुए हैं उनको भी हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और हमारा लक्ष्य दिल्ली को साफ व सुंदर बनाने का है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.