लखनऊ के KGMU में अवैध कब्जा हटाने गई पुलिस टीम पर मुस्लिम समाज का हमला, डॉक्टर का भी सिर फोड़ा, बवाल

KGMU के डॉक्टरों और कर्मचारियों में आक्रोश इंडिन्यूजलाइन, लखनऊ

93

इंडिन्यूजलाइन, लखनऊ
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) परिसर में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर मुसलमानों ने ईंट- पत्थरों से हमला कर दिया। जिसमें कई पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। इससे पहले अतिक्रमण हटाने का नोटिस लेकर पहुंचे KGMU प्रवक्ता KK सिंह के सिर पर पत्थर से हमला कर दिया। इससे उनका सिर फट गया। इससे डॉक्टरों और कर्मचारियों में आक्रोश है। केजीएमयू में अतिक्रमण हटाने को लेकर अतिक्रमणकारियों ने पथराव कर दिया है। इस दौरान एक डॉक्टर के चोट लग गई है।

बवाल कर रहे मुस्लिमों लोगों ने एक डॉक्टर को पकड़ा
केजीएमयू प्रशासन की माने तो बवाल कर रहे लोगों ने एक डॉक्टर को पकड़ भी लिया था। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद हैं। नाराज डॉक्टर हड़ताल पर जाने की बात कर रहे हैं। केजीएमयू में नेत्र विभाग के पीछे अवैध तरीके से दवा, पान मसाला और अन्य उपकरणों की दुकानें चल रही थीं। उसी जगह पर एक मजार भी है। अवैध दुकानों को हटाने के लिए केजीएमयू प्रशासन की ओर से कई बार नोटिस दी गई थी। इसके बावजूद लोग अपनी दुकानें नहीं हटा रहे थे।

अवैध दुकानें हटाने की कोशिश की तो लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया
शनिवार को केजीएमयू प्रशासन ने अवैध दुकानें हटाने की कोशिश की तो लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि विरोध कर रहे लोगों ने मजार हटाने का दावा करके मामले को तूल दे दिया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग वहां मौजूद हो गए।

हड़ताल करने की बात कर रहे डॉक्‍टर

इस बीच विरोध कर रहे मुस्लिम लोग पत्‍थर फेंकने लगे। इसकी चपेट में आकर एक डॉक्टर घायल हो गया। नाराज होकर बड़ी संख्या में डॉक्टर और कर्मचारी मौके पर इकट्ठा हो गए थे। डॉक्टरों ने स्ट्राइक करने की बात कही है। फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस और केजीएमयू प्रशासन से जुड़े लोग मौजूद हैं। अवैध दुकानें हटाने का रास्ता निकाला जा रहा है।

नहीं हटेगी मजार नहीं हटेगी, जैसी थी वैसे ही रहेगी- केजीएमयू प्रवक्‍ता
केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने बताया कि मजार जैसे थी वैसे ही रहेगी। लेकिन इसके अलावा जो भी अतिक्रमण है, उसे हटाया जाएगा। लोगों ने मजार के चारों तरफ कब्जा करके दवाई, चाय, पान-सिगरेट की दुकान बना रखी है। इस अवैध कब्जे को हटाने के लिए कई बार नोटिस दी जा चुकी है। डॉक्‍टरों में पथराव को लेकर नाराजगी है। हम लोग कोशिश कर रहे हैं कि हड़ताल ना होने पाए।

हिंदू महासभा ने बोला हमला, डॉक्टर के समर्थन में उतरे
इस घटना पर अखिल भारत हिंदू महासभा ने तीखा हमला बोला है। महासभा के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि ये पूरा बवाल मजार के बगल के अतिक्रमण को हटाने के विवाद में हुआ है। घायल डॉक्टर के सपोर्ट में हम लोग भी अस्पताल पहुंच रहे हैं। पूरी दुनिया में अधर्म करने के लिए धर्म का चोला पहनकर एक वर्ग आतंक फैला रहा है। इसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए छाती ठोक के सामने खड़े होना पड़ेगा।

Comments are closed.