IMA Lucknow Annual Election: डॉ. सरिता सिंह निर्विरोध बनीं अध्यक्ष, डॉ. संजय सक्सेना सचिव घोषित
रिवर बैंक कॉलोनी स्थित परिसर में हुआ चुनाव
Indinewsline, Lucknow:
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) लखनऊ शाखा का वार्षिक चुनाव रिवर बैंक कॉलोनी स्थित परिसर में हुआ। चुनाव में पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए। इसमें अध्यक्ष पद पर KGMU की डॉ. सरिता सिंह को वर्ष 2024-25 का अध्यक्ष और डॉ. संजय सक्सेना को सचिव घोषित किया गया।
डॉ. मनोज अस्थाना इलेक्टेड अध्यक्ष निर्वाचित
Related Posts