IMA लखनऊ: विश्व ग्लूकोमा दिवस पर जागरूकता कैंप व वॉकथान, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक होंगे शामिल

IMA व लखनऊ ओफथल्मोलॉजिस्ट सोसाइटी की ओर से आयोजित होगा कार्यक्रम

0 77

Indinewsline, Lucknow:
विश्व ग्लूकोमा दिवस पर रविवार को गोमती नगर स्थित जनेश्वर मिश्रा पार्क में आंख में काली मोतिया पर जागरूकता कैंप व वॉकथान आयोजित होगा।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक व विधायक डॉ. नीरज बोरा होंगे शामिल
IMA व लखनऊ ओफथल्मोलॉजिस्ट सोसाइटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक व विशिष्ट अतिथि विधायक डॉ. नीरज बोरा शामिल होंगे।

जनेश्वर मिश्रा पार्क में गेट नं. दो पर जागरूकता कैंप व होगा वॉकथान
IMA लखनऊ की अध्यक्षा डॉ. सरिता सिंह व सचिव डॉ. संजय सक्सेना ने यह जानकारी दी। इन्होंने बताया कि जनेश्वर मिश्रा पार्क में गेट नं. दो पर सुबह सात बजे से जागरूकता कैंप व वॉकथान पर दौड़ होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.