स्वास्थ्य दिवस पर IMA का वॉकथान: डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों ने लगाई दौड़

बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल से होती हैं अधिकत्तर मौंतें

0 98

लखनऊ। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आईएमए से जुड़े डॉक्टरों व पैरा मेडिकल कर्मियों ने रिवर कॉलोनी स्थित कार्यालय से शहीद स्मारक तक दौड़ लगाई। इस वर्ष की हेल्थ फॉर आल की थीम पर सभी ने जागरूक किया। आईएमए अध्यक्ष डॉ.जेडी रावत ने वॉकथान को रवाना किया।

हेल्थ फॉर ऑल होलिस्टिक एप्रोच पर सभी ने जानकारियां साझा की। डॉ. राकेश सिंह ने होलिस्टिक हेल्थ पर कहा कि आज की भागम भाग जिंदगी में अनियमित खान पान होता है। डिजिटल गजेट का इस्तेमाल और तनाव सीधे तौर पर हेल्थ को प्रभावित करता है। जिसका असर मन पर भी पड़ता है। तन तंदरुस्त हो, तो मन को भी शांत होना चाहिए। डॉ.एस.एन. वर्मा ने लाईफ स्टाइल डिजीज पर जवब देते हुए कहा कि अधिकतर होने वाली मौतों के पीछे का कारण बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल होती है। हमारी खराब आदतें मोटापा, डायबिटीज और सबसे ज्यादा आलसीपन जैसी कई लाइफस्टाइल डिजीज से होने वाली मौतों का कारण बनती हैं। आईएमए सचिव डॉ. संजय सक्सेना ने बताया कि हर साल विश्व स्वास्थ्य दिवस को एक अनूठी थीम के साथ मनाया जाता है। हेल्थ फॉर आल की थीम इस सोच को दर्शाता है कि स्वास्थ्य एक बुनियादी मानव का अधिकार है, और हर किसी को बिना वित्तीय कठिनाईयों के आवश्यकतानुसार मिलनी चाहिए। आईएमए अध्यक्ष डॉ.जेडी रावत ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस की शुरूआत डब्लूएचओ की नींव रखने के दिन के रूप में की गई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.