पानी को तरसे लोगों का सब्र टूटा,आनंद पर्वत के चेतन बस्ती में मटका फोड़ प्रदर्शन

दिल्ली जल बोर्ड और विधायक के खिलाफ की जमकर नारेबाजी, पूर्व महापौर जय प्रकाश ने जल बोर्ड के खिलाफ दी घेराव की चेतावनी

0 139

नई दिल्ली। पानी को लेकर आनंद पर्वत के चेतन बस्ती में लोगों ने सोमवार को मटका फोड़ कर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही दिल्ली जल बोर्ड और विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर पूर्व महापौर जय प्रकाश ने जल बोर्ड के खिलाफ घेराव की चेतवानी दी।

इस मौके पर लोगों ने आरोप लगाया की दिल्ली जल बोर्ड के साथ मिलकर पानी माफिया पानी बेच रहा हैं। दिल्ली के आनंद पर्वत के चेतन बस्ती में पिछले 2 महीने से पानी नहीं आ रहा। पानी के अभाव में लोगों में आक्रोश हैं।
इस मौके पर पूर्व महापौर जयप्रकाश ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों को साफ और स्वच्छ पानी देने का वादा किया था। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कई मौके पर इसकी घोषणा कर चुके हैं, लेकिन लोगों को पीने तक का पानी नहीं मिल रहा। अगर पानी आ भी रहा है तो काफी गंदा है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने अगर पानी की व्यवस्था नहीं की तो हम जल बोर्ड का घेराव करेंगे।
जय प्रकाश ने कहा कि यहां के रहने वाले लोगों का साफ कहना है कि 2 महीने से पानी की बूंद नसीब नहीं हुई जिसकी वजह से हमें अब काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर पानी माफिया  सक्रिय है ओर पानी बेचा जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.