लखनऊ। राजधानी लखनऊ स्थित बलरामपुर अस्पताल में ओपीडी के दौरान एक्स-रे कराने के लिए चौथे दिन भी मरीजों को तीन घंटे से अधिक समय का इंतजार करना पड़ा। इसी बीच लाइन तोड़कर घुसे युवक और मरीजों में बहस होने लगी। नोंक-झोंक बढ़ता देख मौजूद कुछ लोगों नेशांत कराने की कोशिश की तो युवक उससे भी भिड़ गया। शोर सुनकर पहुंचे अस्पताल कर्मियों ने समझा बुझाकर मामला को शांत कराया। शनिवार को चौथे दिन भी अस्पताल की मुख्य डिजीटल एक्स-रे मशीन ठप रही। अस्पताल प्रशासन ने भी आऊट ऑफ ऑर्डर का बोर्ड लगा दिया है।
जानकारी के मुताबिक बीकेटी निवासी शरद को पैर में चोट लगी थी। ओपीडी से डॉक्टर ने तत्काल एक्स-रे कराकर जांच रिपोर्ट मांगी। यहां एक्स-रे कराने के लिए लम्बी लाइन लगी थी। यह देख शरद बीच में ही घुस गया था। जिससे अन्य मरीजों से बहस और नोंक-झोंक हुई। अस्पताल कर्मियों ने मामले को शांत कराया।
एक्स-रे यूनिट के बाहर रोजाना मरीजों की भीड़ जुटता देख अस्पताल प्रशासन ने भी आऊट ऑफ ऑर्डर का बोर्ड लगा दिया है।
कम्पनी के टेक्नीशियनों ने काफी मशक्कत की पर, डिजीटल एक्स-रे मशीन का मरम्मत नहीं हो सका। बताया जा रहा है कि इस मशीन के संचालन में हप्ते भर का समय लग सकता है। ईएनटी समेत दूसरे विभाग के मरीजों को भी एक्स-रे कराने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। अस्पताल का मुख्य डिजीटल एक्स-रे मशीन खराब होने से काफी दिक्कतें हो रही हैं। कई पार्ट खराब हो गये हैं, जिन्हें दुरुस्त किया जा रहा है।
इमरजेंसी में दो एक्स-रे मशीन लगी है, जहां सिर्फ गंभीर मरीजों की जांच होती है। पुरानी एक्स-रे मशीन बहुत पहले से खराब पड़ी है। ऐसी स्थिति में एक ही जांच मशीन होने के कारण मरीजों की लाइन लम्बी लाइन लग रही है। जबकि कई मरीज निजी डायग्नोस्टिक सेंटर में 300 से 500 रुपये शुल्क देकर जांच कराने में मजबूर हैं। अस्पताल के सीएमएस डॉ. अतुल मेहरोत्रा के मुताबिक खराब हुई एक्स-रे मशीन को जल्दी ही दुरुस्त करा लिया जाएगा।