लखनऊ के कांग्रेस दफ्तर में रोजा इफ्तार, यूपी प्रभारी बोलें- हम होली मिलन भी कराते हैं, अजय राय ने की गंगा जमुनी विरासत को बचाने की अपील

मौके पर मौजूद मौलाना यासूब अब्बास ने शिया रोजा इफ्तार की इमामत कराई

0 132

इंडिन्यूज लाइन, लखनऊ।
लखनऊ स्थित कांग्रेस मुख्यालय में रविवार को रोजा इफ्तार में पार्टी के महासचिव अविनाश पाण्डेय, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना समेत रोजेदारों ने शिरकत की। मौके पर मौजूद मौलाना यासूब अब्बास ने शिया रोजा इफ्तार की इमामत कराई।

कांग्रेस की सभी धर्मों को साथ लेकर चलने की परंपरा रही है- अविनाश पाण्डेय


इस अवसर पर महासचिव अविनाश पाण्डेय ने कहा कांग्रेस की सभी धर्मों को साथ लेकर चलने की परंपरा रही है। हम भारत, भारतीयता और संविधान में विश्वास रखते हैं। हम होली मिलन भी कराते हैं और इफ्तार भी और यही सांस्कृतिक और धार्मिक विविधता इस देश की खूबसूरती है।

भाजपा सरकार नफरत फैलाकर सामाजिक सद्भाव को छिन्न-भिन्न करना चाहती हैं- अजय रायप्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकारें नफरत फैलाकर इस देश के सामाजिक सद्भाव को छिन्न-भिन्न करना चाहती हैं। मगर कांग्रेस पार्टी ऐसा होने नहीं देगी। हम प्रतिवर्ष होली मिलन और रोजा इफ्तार का आयोजन करते चले आ रहें हैं। इसका मुख्य उद्देश्य अपनी गंगा जमुनी विरासत को बचाए रखना है।

इन्होंने भी की शिरकत

मौके पर सांसद किशोरी लाल शर्मा, इमरान मसूद, सचिव धीरज गुर्जर, राजेश तिवारी, नीलांशु चतुर्वेदी, तौकीर आलम, प्रदीप नरवाल एवं पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी के अलावा हजरत मौलाना आरिफ नक्शबंदी, शाही इमाम टीला कारी फज़ले मन्नान, नायब सज्जादा नशीन सै. वासिफ वाईजी, मौलाना सै निजामुल साहब, शहमीना शाह के सज्जादा नशीन रशीद मीनाई, अरशद आज़मी व पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष नईम सिद्दीकी भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.