लखनऊ के कांग्रेस दफ्तर में रोजा इफ्तार, यूपी प्रभारी बोलें- हम होली मिलन भी कराते हैं, अजय राय ने की गंगा जमुनी विरासत को बचाने की अपील
मौके पर मौजूद मौलाना यासूब अब्बास ने शिया रोजा इफ्तार की इमामत कराई
इंडिन्यूज लाइन, लखनऊ।
लखनऊ स्थित कांग्रेस मुख्यालय में रविवार को रोजा इफ्तार में पार्टी के महासचिव अविनाश पाण्डेय, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना समेत रोजेदारों ने शिरकत की। मौके पर मौजूद मौलाना यासूब अब्बास ने शिया रोजा इफ्तार की इमामत कराई।
कांग्रेस की सभी धर्मों को साथ लेकर चलने की परंपरा रही है- अविनाश पाण्डेय
![]()
इस अवसर पर महासचिव अविनाश पाण्डेय ने कहा कांग्रेस की सभी धर्मों को साथ लेकर चलने की परंपरा रही है। हम भारत, भारतीयता और संविधान में विश्वास रखते हैं। हम होली मिलन भी कराते हैं और इफ्तार भी और यही सांस्कृतिक और धार्मिक विविधता इस देश की खूबसूरती है।
Related Posts