लखनऊ के मंडलीय अस्पताल में ओपन जिम का शुभारंभ, अध्यक्षा बोलीं- असहाय, अशक्त, वृद्ध एवं बच्चों पर दें विशेष ध्यान

पुनर्विकसित शिशु व महिलाओं के लिए बनाए गए विशेष कक्ष सहित बीमार रेलकर्मियों तथा सभी सुख-सुविधाओं का भी किया अवलोकन

0 87

इंडिन्यूज लाइन, लखनऊ: मुकेश कुमार
उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा कुसुम वर्मा ने सोमवार को आलमबाग स्थित मंडलीय अस्पताल में ओपन जिम का शुभारंभ किया। साथ ही उन्होंने पुनर्विकसित किए गए शिशु व महिलाओं के लिए बनाए गए विशेष कक्ष सहित बीमार रेलकर्मियों तथा उनके परिजनों को संगठन द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सभी सुख-सुविधाओं का अवलोकन किया।

महिला संगठन के कार्यों की जानकारी लेते हुए किया वृक्षारोपण

लखनऊ दौरे पर पहुंची अध्यक्षा कुसुम वर्मा ने मंडलीय अस्पताल के कर्मचारियों से बातचीत कर उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। अस्पताल में महिला संगठन द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी लेते हुए वृक्षारोपण भी किया। इस दौरान स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक भी हुआ। जिसे मण्डल की स्काउट एवं गाइड संस्था ने प्रस्तुत किया।

लखनऊ संगठन की पदाधिकारियों से कर्मचारियों के हित में किए जाने वाले सभी कार्यों की विस्तार से ली जानकारी

इसके अतिरिक्त उन्होंने लखनऊ संगठन की पदाधिकारियों से वर्ष पर्यंत किए जाने वाले सभी प्रकार के सामाजिक कल्याणकारी तथा कर्मचारियों के हित में किए जाने वाले सभी कार्यों की विस्तार से जानकारी ली।

असहाय, अशक्त, वृद्ध एवं बच्चों को विशेष रूप से ध्यान रखने पर जोर


अध्यक्षा कुसुम वर्मा ने समाज के असहाय, अशक्त, वृद्ध एवं बच्चों को विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए लखनऊ के महिला कल्याण संगठन द्वारा नियमित रूप से जनहित में अधिक से अधिक गतिविधियों को आयोजित करने की बात पर विशेष बल दिया।

इस दौरान यह भी रहें मौजूद

मौके पर सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी, अपर मण्डल रेल प्रबंधक नीलिमा सिंह, सीएमएस डॉ. संगीता सागर सहित पदाधिकारी, शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.