लखनऊ, रिपोर्टर।
आचार संहिता के बाद महापौर व नगर आयुक्त समेत सम्बन्धित विभागाध्यक्षों की मौजूदगी में ही
नगर निगम से सेवानिवृत्त कर्मचारियों की विदाई व सम्मान समारोह कराने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए कर्मचारी संघ के अध्यक्ष आनन्द वर्मा ने नगर आयुक्त को पत्र भेजकर उनसे अनुरोध किया है। ताकि भव्यता के साथ सम्मान समारोह आयोजित हो सके।
आनन्द वर्मा ने बताया कि 31 मई को सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के सम्मान में 1 जून सायं 04.00 बजे लालबाग स्थित नगर निगम मुख्यालय में विदाई समारोह को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता लागू होने की वजह से 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त कर्मचारियों के विदाई एवं सम्मान समारोह में महापौर व नगर आयुक्त समेत कोई भी अधिकारी शामिल नहीं हो पाया था। जिसकी वजह से सम्बन्धित सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं उनके परिजन हताश व निराश थे। उसी वक्त सभी कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने आदर्श आचार संहिता के बाद महापौर, नगर आयुक्त एवं सम्बन्धित विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में ही भव्यता के साथ सम्मान समारोह आयोजित करने की मांग उठाई थी।
संघ ने सभी संगठनों, सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं उनके परिजनों की भावना को देखते हुए लोक सभा चुनाव के बाद आचार संहिता समाप्त होते ही महापौर, नगर आयुक्त एवं सम्बन्धित विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में ही सम्मान समारोह आयोजित करने के लिए सम्बन्धितों को निर्देशित करने की मांग की है।
आनन्द वर्मा ने इस पत्र की प्रतिलिपि महापौर, नगर निगम लखनऊ को सूचना के लिए भेजी है। इसके अलावा अपर नगर आयुक्त, प्रभारी अधिकारी (अधि.) व मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी को भी सूचना एवं आवश्यक कार्यवाही के लिए दिया है।