INDI गठबंधन असल में ‘टुकड़े-टुकड़े’ गठबंधन-शहजाद पूनावाला

शहजाद पूनावाला का कहना है कि इंडिया गठबंधन की पार्टी एक-दूसरे की पार्टी पर हमलावर है।

0 132

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला जमकर हमला किया है। पांच राज्यों के बीच विधानसाभा चुनाव और 2024 में लोकसभा चुनाव भी होने है। जिसमें विपक्षी ने द्वारा बनाया गया इंडिया गंठबधन है। इसमें लगभग 27 पार्टी एकजुट होकर आने वाला लोकसभा चुनाव लड़ेगी।  इसको लेकर शहजाद पूनावाला का कहना है, ”यह INDI गठबंधन असल में ‘टुकड़े-टुकड़े’ गठबंधन है. राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा नहीं, बल्कि INDI जोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए. मध्य प्रदेश में SP बनाम कांग्रेस चल रही थी

आज बिहार के सीएम नीतीश कुमार कांग्रेस पर हमला बोला, इससे पहले दिल्ली से लेकर पंजाब तक AAP बनाम कांग्रेस थी, पश्चिम बंगाल में अधीर रंजन चौधरी बनाम ममता बनर्जी थी, केरल में कांग्रेस बनाम लेफ्ट चल रही थी. इसका मतलब है कि इस गठबंधन के पास कोई मिशन या विजन नहीं है. इस गठबंधन के पास कोई मिशन या विजन नहीं है. बस विरोधाभास, भ्रम, भ्रष्टाचार, महत्वाकांक्षा और एक-दूसरे के प्रति हताशा। यही कारण है कि वे एक-दूसरे पर ताने कसते हैं.”

 

 

 

.”

Leave A Reply

Your email address will not be published.