भारत-बांग्लादेश क्रिकेट सीरीज रद्द कराने की मांग, हिन्दू महासभा ‘त्रिदंडी’ का लखनऊ में प्रदर्शन
हिन्दू महासभा 'त्रिदंडी' के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी के नेतृत्व में जीपीओ पर नारेबाजी
लखनऊ, संवाददाता।
अखिल भारत हिन्दू महासभा ‘त्रिदंडी’ राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने देश में होने जा रही भारत-बांग्लादेश क्रिकेट टेस्ट व टी20 सीरीज रदद् करने की मांग को लेकर रविवार को लखनऊ के हजरतगंज स्थित GPO पर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की।
साथ ही मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद वहां हिन्दुओं के साथ हुये अत्याचार व हिन्दू धार्मिक स्थलों में हुयी तोड़फोड़ के बावजूद खेल के आयोजन को कराना गलत है।
तय कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी व राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता जुटे और भारत-बांग्लादेश क्रिकेट सीरीज को रद्द करने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की।
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं के घरों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों और धार्मिक स्थानों पर हमले किये गए हमले- ऋषि त्रिवेदी
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बीते दिनों बांग्लादेश में हुये तख्तापलट के बाद वहां की बहुसंख्यक मुस्लिम जनता ने अपने अल्पसंख्यक हिन्दुओं को निशाने पर लेकर उनके घरों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों और धार्मिक स्थानों पर हमले किये, हत्याओं के साथ लूटपाट की, यही नहीं हिन्दू धार्मिक स्थलों को क्षति पहुंचायी गयी। जिसके कारण हजारों की संख्या में हिन्दुओं को पलायन कर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिये मजबूर होना पड़ा।
अखिल भारत हिन्दू महासभा ‘त्रिदंडी’ भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट सीरीज का बहिष्कार और विरोध करेगी
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दू समुदायों के साथ हुये इन अत्याचारों के चलते पूरी दुनिया के हिन्दू समाज में आक्रोश व्याप्त है। ऐसे में अखिल भारत हिन्दू महासभा ‘त्रिदंडी’ इसका पुरजोर के साथ इस भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट सीरीज का बहिष्कार और विरोध करती है।
हिन्दू महासभा ‘त्रिदंडी’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने कहा कि बांग्लादेश में हुये अत्याचार से हिन्दू समाज अभी भी उबर नहीं पाया है, बावजूद इसके भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI आगामी 19 सितम्बर से बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्वागत के लिये पलक पावड़े बिछाए हुए है।
अखिल भारत हिन्दू महासभा ‘त्रिदंडी’ भारत बांग्लादेश सीरीज रदद् होने तक विरोध प्रदर्शन करेगी- शिशिर चतुर्वेदी
इसके साथ ही राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि अखिल भारत हिन्दू महासभा ‘त्रिदंडी’ भारत बांग्लादेश सीरीज रदद् होने तक विरोध प्रदर्शन जारी रखेगी। इसके बावजूद सीरीज रद्द नहीं की गई तो पार्टी कार्यकर्ता दर्शकों के रूप में स्टेडियम में विरोध जताएंगे।
यह है पूरा मामला
मालूम हो कि भारत के चेन्नई में 19 से 23 सितम्बर तक पहला टेस्ट, कानपुर में 27 सितम्बर से एक अक्टूबर तक दूसरा, ग्वालियर छह अक्टूबर को पहला टी20, नौ अक्टूबर को दिल्ली में दूसरा टी20 और 12 अक्टूबर को हैदराबाद में टी20 मुकाबला आयोजित करने जा रहा है।
कार्यकर्ताओं के अलावा बांग्लादेश के विरोध में और भी लोगों की जुटी भीड़, लगा रहा जाम
इधर, अखिल भारत हिन्दू महासभा ‘त्रिदंडी’ के कार्यकर्ताओं के साथ बांग्लादेश के विरोध में काफी संख्या भीड़ जुटने से हजरतगंज चौराहा पर भीषण जाम लग गया। GPO पर प्रदर्शन से चारबाग, परिवर्तन चौक, गोमतीनगर व सिविल अस्पताल की तरफ जाने वाली सड़कों पर वाहनों के पहिये थम गए थे। करीब एक घण्टे तक भीषण जाम देखने को मिला। करीब तीन बजे ट्रैफिक कर्मियों ने मोर्चा संभाला और सड़क खाली करवाते हुए जाम खत्म कराया।