Indian Student: रूस में चार भारतीय छात्रों की नदी में डूबने से मौत

0 53

नई दिल्ली

रूस के वेलिकी नोवगोर इलाके में मेडिकल की पढ़ाई करने चार भारतीय छात्र नदी में डूब कर मौत हो गई है। जबकि एक छात्र को बचा लिया गया है. जिसके इलाज चल रहा है. विदेश मंत्रालय ने छात्रों की मौत की पुष्टि की है.

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, रूस की वोल्खोव नदी में डूबने से चार भारतीय मेडिकल छात्रों की मौत हो गई. ये सभी छात्र रूस की एरोस्लाव-द-वाइज नोवगोरोड स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने गए थे. मरने वाले चार छात्रों में से एक की पहचान जिशान अशपाक पिंजरी के रूप में की गई है. जो घटना के दौरान वीडियो कॉल पर अपने घरवालों से बात कर रहा था. मृतक छात्र के परिजनों ने इस बारे में जानकारी दी है

रूस में सेंट पीटर्सबर्ग के पास एक तेज बहाव वाली नदी में डूबने से चार भारतीय मेडिकल छात्रों की मौत हो गई। मरने वाले सभी छात्र हर्षल अनंतराव देसाले, जिशान अशपाक पिंजारी, जिया फिरोज पिंजारी और मलिक गुलामगौस मोहम्मद याकूब महाराष्ट्र के जलगांव के रहने वाले थे। वे नोवगोरोड स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ते थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.