India’s Best Dancer : कल होगा इंडियाज बेस्ट डांसर का ऑडिशन

0 109

नई दिल्ली

राजधानी दिल्ली के  द्वारका सेक्टर 10 स्थित सेंट्रल एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के नृत्य रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर के ऑडिशन के लिए ऑडिशन का आयोजन शानिवार को किया जाएगा। इस माध्यम से लोगों को अपनी नृत्य प्रतिभा दिखाने के लिए एक उपयुक्त मंच प्रदान किया जाएगा। इसमें मशहूर कोरियोग्राफर पुनीत जे. पाठक भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों का नृत्य की दुनिया में योगदान देने का एक समृद्ध इतिहास रहा है। यह शो नृत्य के प्रति उत्साही लोगों को अपने सपने सच करने में सक्षम बनाता है।

आईबीडी 3 की पूर्व प्रतियोगी हंसवी टोंक ने इस शो को लेकर कहा, ‘दिल्ली में इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 के ऑडिशन का हिस्सा बनना सौभाग्य की बात है। यह शहर मेरे दिल के करीब है, इससे उन दिनों की यादें ताजा हो गईं जब मैं ऑडिशन के लिए दिल्ली आई थी। इस शहर ने मुझे और कई और लोगों को कभी हार न मानने और अपनी फील्ड में मौजूद अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया है। मुझे बहुत खुशी है कि मैं आईबीडी 3 के लिए जाने की हिम्मत जुटा सकी।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.