Indinewsline, Lucknow:
लखनऊ के इंदिरा नगर सीएचसी पर बंद पड़ी अल्ट्रासाउंड मशीन को जल्द शुरू करवाया जाएगा। साथ ही एक्स-रे की सुविधा भी मरीजों को मिल सकेगी। इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे मिलेंगी। यह बात पूर्वी क्षेत्र के विधायक ओपी श्रीवास्तव ने इंदिरा नगर सीएचसी के निरीक्षण के दौरान कही।
परिसर के बाहर खुला नाला और गंदगी देख विधायक नाराज
विधायक ने सीएचसी अधीक्षक डॉ. मयंक जलोटे को अल्ट्रासाउंड जल्द शुरू करने के आदेश दिए। साथ ही अस्पताल की पैथोलॉजी का उच्चीकरण न होने, परिसर के बाहर खुला नाला और गंदगी देख विधायक ने नाराजगी भी जताई।
सीएम को पत्र लिखकर सीएचसी में इमरजेंसी सेवा शुरू करने का आश्वासन
प्रधानमंत्री जन औषधि दिवस पर विधायक निरीक्षण करने पहुंचे थे। विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सीएचसी में इमरजेंसी सेवा शुरू करने का आश्वासन दिया। साथ ही सीएचसी में रैन बसेरा बनाए जाने मरीजों की सर्जरी और ऑपरेशन के लिए दो कमरों के निर्माण के लिए भी अस्पताल प्रशासन को आश्वासन दिया।
100 बेड के संयुक्त अस्पताल बनाने के प्रस्ताव को जल्द मिल सकती है मंजूरी
विधायक ने अस्पताल प्रशासन को बताया कि उनकी ओर से मुख्यमंत्री को पहले ही नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उच्चीकृत कर 100 बेड का संयुक्त अस्पताल बनाने का प्रस्ताव भेजा जा चुका है जिसे जल्द मंजूरी मिल सकती है।
मौके पर यह भी रहें मौजूद
निरीक्षण के दौरान डॉ. एसपी आर्य, महेश कुमार, डॉ. रीना वर्मा, डॉ. रंजना सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार वर्मा, विनीत द्विवेदी, डॉ. जेपी श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।