इनरव्हील क्लब नोएडा इलीट ने स्तनपान सप्ताह अभियान चलाया

जच्चा और बच्चा को खाने पीने का सामान वितरित किया।

0 46

नोएडा
इनरव्हील क्लब नोएडा इलीट द्वारा सेक्टर 39 सरकारी अस्पताल में स्तनपान सप्ताह मनाया इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष अनुराधा भाटिया,क्लब सेकेट्री प्रतिभा गुप्ता और इनरव्हील क्लब नोएडा इलीट की टीम ने अस्पताल जाकर जच्चा और बच्चो को खाने पीने का सामान दिया।क्लब अध्यक्ष अनुराधा भाटिया की मौजूदगी में 100 पैकेट खाने पीने के पैकेट बाटे गए।

अनुराधा भाटिया ने बताया ज्यादातर स्तनपान करने से बच्चों का मस्तिष्क का विकास तेजी से होता हैं बच्चो की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में भी स्तनपान मददगार साबित होता हैं।अगर मां बच्चो को समय पर स्तनपान कराती हैं। तो मां को कैंसर जैसे रोग होनी की संभावना कम रहती हैं।मां का स्तनपान बच्चों की शारीरिक वृद्धि बच्चे का विकास सही समय पर होता हैं।

स्तनपान करने से बच्चे को सारे संतुलित आहार समय पर मिलते रहते हैं। अनुराधा भाटिया ने बताया मां को बच्चों को स्तनपान कराते समय अपने खान पान का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.