लखनऊ: नाले में डूबी मासूम का शव पांच दिन बाद गोमती बैराज में मिला, सर्च अभियान में मिली सफलता
शव बरामद होते ही परिजनों में मचा कोहराम, लिपटकर रोने लगी मां
लखनऊ, संवाददाता।
वजीरगंज के मल्लाही टोला स्थित नाले में डूबी नशरा का शव पांच दिन बाद गोमती बैराज के पास मिला है। उसकी तलाश में नाले के साथ ही गोमती नदी और आसपास के इलाकों में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। पांच दिन चले सर्च ऑपरेशन में रविवार की शाम पुलिस उसका शव ढूंढने में सफल हो सकी है।
वहीं, शव बरामद होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पांच दिनों से बच्ची की कुशलता की दुआएं कर रहे परिवार की उम्मीद रविवार को उस वक्त टूट गई जब पुलिस ने उनकी बेटी का शव बरामद होने की सूचना दी। वजीरगंज इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि शव बरामद हो गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
बारिश में नहाने के साथ ही खेल रही थी नसरा, पैर फिसलने से नाले में डूबी
बीते बुधवार को वजीरगंज थाना क्षेत्र के मल्लाही टोला में इरफान की छह वर्षीय बेटी नसरा नाले के पास बारिश में नहाने के साथ ही खेल रही थी। खेलने के दौरान उसका पैर फिसल गया था और आसपास काई होने के चलते वह नाले में जा गिरी। साथ खेल रहे बच्चों ने यह बात नसरा के घर वालों को बताई थी जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी गई थी।
Related Posts