युवाओं की मदद से वन एवं वन्य जीव विभाग को नई दिशा देगा इंटर्नशिप पोर्टल
दिल्ली सरकार ने पर्यावरण में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए लांच किया गया इंटर्नशिप पोर्टल
इस कार्यक्रम से विभाग के लिए नई प्रौद्योगिकियों और तकनीकों की खोज युवा करेंगे। इस मौके पर विधायक ऋतुराज झा, अखिलेशपति त्रिपाठी, पवन शर्मा, राजेश गुप्ता, पूर्व विधायक जितेंद्र तोमर, एमसीडी से उपमहापौर आलेय मोहम्मद इक़बाल, दिल्ली के ओबीसी आयोग के अध्यक्ष जगदीश यादव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। केजरीवाल सरकार द्वारा इस साल लगभग 52 लाख से ज़्यादा पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। इसके अलावा 50 लाख पौधा / झाड़ी एनडीएमसी द्वारा लगाए जाएंगे। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगो को विभाग द्वारा फ्री औषधीय पौधे भी बाटें गए।