नई दिल्ली
आईपीएल 2024 में इंडियन प्रीमियर लीग का 17 वां सीजन खेला रहा है। इस टूर्नामेंट पर हर साल की तरह इस बार भी पूरे दुनिया के क्रिकेट फैंस की नजर है। लगभग 1 चौथाई मैच खेले जाने के बाद लीग का रोमांच और बढ़ने वाला है। आईपीएल हमेशा से क्रिकेटर्स के लिए एक बड़ा मंच रहा है। और लीग में अच्छा प्रदर्शन उन्हें उनके देश की टीम में खेलने का अवसर उपलब्ध कराता है। फिलहाल आईपीएल खेल रहे सभी खिलाड़ियों का लक्ष्य विश्व कप 2024 में अपनी जगह बनाना है। विश्व कप से पहले एक बड़े खिलाड़ी से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है.
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की वापसी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम से एक बड़ी खबर आ रही है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज 31 साल के मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) की संन्यास के 4 साल बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हो गई है.मोहम्मद आमिर ने अपना आखिरी टी20 मैच साल 2020 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. आमिर को न्यूजीलैंड के साथ होने वाली 5 टी 20 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम में चुन लिया गया है. आमिर का पाकिस्तान टीम में वापस आना उनके लिए निजी तौर पर तो बड़ी उपलब्धि है.उनके आने से पाकिस्तान टीम की गेंदबाज बेहद मजबूत और खतरनाक हो जाएगी.