चीजें ठीक करने में लगेगा समय: प्रवेश वर्मा

करीब एक दर्जन भाजपा विधायकों ने बिजली और पानी के गलत बिलों का मुद्दा उठाया

49

नई दिल्ली

दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र के अंतिम दिन बुधवार को नियम 280 के तहत चर्चा में करीब एक दर्जन भाजपा विधायकों ने बिजली और पानी के गलत बिलों का मुद्दा उठाया। बढ़े हुए बिजली और पानी के बिलों को भाजपा विधायक राजकुमार भाटिया, ओम प्रकाश शर्मा, तरविंदर सिंह मारवाह और करनैल सिंह ने उठाया। इन मुद्दों का जवाब देते हुए जल मंत्री प्रवेश वर्मा की ओर से पानी के गलत तरीके से आ रहे बिलों की शिकायत पर सदन में बयान दिया। प्रवेश वर्मा ने कहा कि जो लोग दस साल सत्ता में रहे उन लोगों ने दिल्ली का इतना नुकसान कर दिया है कि चीजें ठीक करने में समय लगेगा।  100 गज से 25 गज के मकानों के भी लाखों के बिल आ रहे हैं। ऐसा तब की सरकारों ने लोगों को धमकाने के लिए किया था। मारवाह कह रहे थे हमारे मान सम्मान की रक्षा कीजिए। उन्हें कहना चाहता हूं मान सम्मान का ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से बात हुई है बहुत ही जल्द खुशखबरी भी देंगे। जल मंत्री ने कहा कि जब तक समस्या का निवारण नहीं हो जाता तब तक पानी का कनेक्शन नहीं कटेगा। मीटर रीडर बहुत बदमाशी करते हैं। अगर कोई बदमाशी करता है तो सेटलमेंट में मत जान, हम सारी बीमारी ठीक करेंगे। मीटर भी ठीक कराएंगे। मीटर में करप्शन की भी जांच कराएंगे। दिल्ली  में पानी लोगों को नहीं मिल रहा था। हमारी कोशिश साफ पानी देने की है फर्जी बिल न आए और अगर गलत बिल है तो जल्द ही उन्हें खुशखबरी देंगे। सर्विस चार्ज, पेनाल्टी और ब्याज के मुद्दे पर समाधान निकाला जाएगा। वर्मा ने कहा कि कई मीटर रीडर बदमाशी कर रहे हैं, गलत रीडिंग डालकर अधिक बिल बना रहे हैं। इस भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म किया जाएगा। इसके अलावा अन्य शिकायतें भी मिल रही हैं। सभी खराब मीटर बदले जाएंगे और जांच कराई जाएगी। अच्छे और सही मीटर लगाए जाएंगे ताकि फर्जी बिलिंग रुक सके। सर्विस चार्ज, पेनल्टी और ब्याज के मुद्दे पर समाधान निकाला जाएगा।

Comments are closed.