नई दिल्ली,
20 अक्टूबर 2023 दिल्ली आशा वर्कर्स एसोसिएशन (दावा यूनियन) के तरफ से घोषित आशा वर्कर्स की अनिश्चितकालीन हड़ताल का 54 वां दिन है। दिल्ली सरकार आशा हड़ताल के प्रति उदासीन है। 28 अगस्त से दिल्ली की आशाएं ट्रामा सेंटर, सिविल लाइन पर धरना दे रही है। धरने के दौरान बीच-बीच में विशेष कार्यक्रम के माध्यम से सरकार को जगाने का प्रयास किया है। लेकिन, सरकार अपने उदासीनता से सक्रियता में आना नहीं चाहती। दिल्ली सरकार को सचेतन अवस्था में लाने के लिए कल 20 अक्टूबर को आशा वर्कर्स ‘जेल भरो’ आंदोलन करेंगी। कुछ दिनों पहले आशा वर्कर्स के समर्थन में हरियणा की आशा वर्कर्स ने भी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया थी. लेकिन सरकार के कानों पर जू तक नहीं रेगी। धरना प्रदर्शन को तकरीबन 2 महीनें होने को है। लेकिन सरकार इनकी मांगे मानने को तैयार नहीं । इसलिए 20 अक्टूबर व धरने के 54 वें दिन आशा वर्कर्स जेल भरो आंदोलन का ऐलान किया है।