यूपी: मुज्जफरनगर के जेलर को मिली जान से मारने की धमकी, क्या है मामला पढ़ें पूरी खबर?

जेल में निरुद्व अवधि के दौरान बर्खास्त इंस्पेक्टर बनाता था अनुचित दबाव

0 132

मुज़फ्फरनगर, संवाददाता।

मुज्जफरनगर जिला जेल के जेलर को बर्खास्त इंस्पेक्टर ने सरकारी नम्बर पर कॉल कर जान से मारने की धमकी दी है। जेलर ने नई मंडी कोतवाली में बर्खास्त इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

छह माह पूर्व पुलिस विभाग से बर्खास्त इंस्पेक्टर अमित सिंह निवासी पल्लवपुरम मेरठ को प्रशासनिक आधार पर जिला कारागार में निरुद्व किया गया था। जेलर राजेश कुमार सिंह का आरोप है कि जेल में निरुद्व अवधि के दौरान बर्खास्त इंस्पेक्टर उन पर अनुचित दबाव बनाता था। बिना पर्ची मिलाई करने के लिए लगातार दबाव बनाता था। विरोध करने पर बर्खास्त इंस्पेक्टर जेल व अन्य जेल कर्मचारियों के साथ अभद्रता व दुर्व्यवहार करता था।

आरोप है कि इस बात को लेकर वह काफी नाराज व क्रोधित रहता था। आरोप है कि जेल से बाहर आने पर देख लेने की धमकी देता था। 11 अप्रैल 2024 को बर्खास्त इंस्पेक्टर जमानत पर छूटकर चला गया।
आरोप है कि जेल से जमानत पर छुटने के बाद वह उस पर नए नम्बरों से कॉल कर अवैध कार्य करने के लिए दबाव बनाता था। न करने पर जान से मारने की धमकी देता था।

आरोप है कि 23 अगस्त 2024 की रात लगभग 11 बजे बर्खास्त इंस्पेक्टर ने उनके सरकारी नम्बर पर कॉल कर गाली गलौच की। विरोध करने पर उन्हें व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
बताया गया है कि बर्खास्त इंस्पेक्टर अपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है।

पूर्व में उसके खिलाफ छह से अधिक अपराधिक मामले दर्ज है। लगभग दो साल पूर्व आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में मेरठ पुलिस ने इंस्पेक्टर को जेल भेजा था। पुलिस ने जेलर की तहरीर पर बर्खास्त इंस्पेक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

थाना प्रभारी बबलू कुमार वर्मा ने बताया कि बर्खास्त इंस्पेक्टर के खिलाफ जेलर की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गयी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.