Jantar Mantar: मुस्लिम समाज के प्रदर्शन में चन्द्रशेखर के पहुंचने पर हंगामा, विरोध में नारेबाजी, भागकर बचाई जान
बिना बुलाए पहुंच गए थे सांसद, हमला करने की भी कोशिश, पुलिस के बीच भाग खड़े हुए थे सांसद
नई दिल्ली, संवाददाता।
जंतर- मंतर पर शनिवार को मुस्लिम समाज की तरफ से धार्मिक एकता को लेकर प्रदर्शन चल रहा था। वहीं इसमें पहुंचे आजाद समाज पार्टी प्रमुख व नगीना से सांसद चन्द्रशेखर और मुस्लिम नेताओं के बीच बहस होने लगी। देखते ही देखते हंगामा हो गया। यहां तक कि जमकर धक्का- मुक्की हुई और सांसद के विरोध में नारेबाजी हुई। चन्द्रशेखर को भगा दिया गया। सोशल मीडिया पर इस तरह का दावा किया जा रहा है। एक्स पर कुछ लोगों ने इससे सम्बन्धित वीडियो भी शेयर किया है।
जंतर-मंतर पर मुस्लिम समाज से जुड़े लोगों ने धार्मिक एकता को लेकर प्रदर्शन किया
Related Posts