Jantar Mantar: मुस्लिम समाज के प्रदर्शन में चन्द्रशेखर के पहुंचने पर हंगामा, विरोध में नारेबाजी, भागकर बचाई जान

बिना बुलाए पहुंच गए थे सांसद, हमला करने की भी कोशिश, पुलिस के बीच भाग खड़े हुए थे सांसद

0 195

नई दिल्ली, संवाददाता।

जंतर- मंतर पर शनिवार को मुस्लिम समाज की तरफ से धार्मिक एकता को लेकर प्रदर्शन चल रहा था। वहीं इसमें पहुंचे आजाद समाज पार्टी प्रमुख व नगीना से सांसद चन्द्रशेखर और मुस्लिम नेताओं के बीच बहस होने लगी। देखते ही देखते हंगामा हो गया। यहां तक कि जमकर धक्का- मुक्की हुई और सांसद के विरोध में नारेबाजी हुई। चन्द्रशेखर को भगा दिया गया। सोशल मीडिया पर इस तरह का दावा किया जा रहा है। एक्स पर कुछ लोगों ने इससे सम्बन्धित वीडियो भी शेयर किया है।

जंतर-मंतर पर मुस्लिम समाज से जुड़े लोगों ने धार्मिक एकता को लेकर प्रदर्शन किया

बताया जा रहा है कि शनिवार को जंतर-मंतर पर मुस्लिम समाज से जुड़े लोगों ने धार्मिक एकता को लेकर एक प्रदर्शन किया। जिसमें अपने समाज से ही लोगों के आने का फतवा जारी हुआ था। इसी बीच प्रदर्शन में सांसद चंद्रशेखर भी पहुंच गए। रहमदिली दिखाते हुए इन्हें मंच पर तो बैठा लिया। वहीं चंद्रशेखर का मौका मिला तो इन्होंने मुद्दे पर अपनी राजनीतिक बयानबाजी शुरू कर दी।

इससे वहां बैठे लोग उग्र हो गए। भीड़ में से कई लोगों ने चप्पल भी फेंके। एक मौलाना ने तो आपत्तिजनक शब्द बोलकर धक्का दे दिया। इसके बावजूद सांसद वहां खड़ा रहे। उग्र भीड़ ने इनपर हमला करने की भी कोशिश की। यह देख सांसद चन्द्रशेखर पास में पुलिस के बीच भाग खड़े हुए। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर सम्बन्धित वीडियो शेयर कर सांसद चन्द्रशेखर के बिना बुलाए कार्यक्रम में जाने पर सवाल खड़े किए हैं। हालांकि, इंडीन्यूज वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.