जो बाइडन नहीं लेड़ेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव, बताई यह वजह?

रिपब्लिकन प्रत्याशी और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने कौन होगा डेमोक्रेट प्रत्याशी

0 100
इंडिन्यूज लाइन डेस्क।
अमेरिकी में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर उठा-पटक का दौर शुरू हो गया है। इसी बीच खबर है कि जो बाइडन ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 से अपना नाम वापस ले लिया है। 81 वर्षीय अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन की मानसिक सेहत का जिक्र करते हुए रिपबल्किन खेमे की तरफ से लगातार उनके प्रत्याशी बने रहने पर सवाल खड़े किए जा रहे थे। इसी बीच रविवार देर रात बाइडन ने अपना अभियान समाप्त करने का ऐलान किया।
साथी डेमोक्रेट भी बाइडन की मानसिक सेहत का हवाला देते हुए इस बात को अलग-अलग मंचों से दोहरा चुके थे कि उनका रेस में बने रहना पूरे डेमोक्रेट खेमे के जनाधार के लिहाज से भी ठीक नहीं। अब नजरें इस बात पर हैं कि रिपब्लिकन प्रत्याशी और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने डेमोक्रेट प्रत्याशी के रूप में कौन खड़ा होगा। डेमोक्रेट खेमे के लिए इस साल के अंत में होने वाले चुनाव के लिए नया प्रत्याशी तलाशना काफी चुनौतीपूर्ण होगा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.