लखनऊ से संभल जा रहे थे कांग्रेसी, पुलिस ने रोका तो अजय राय धरने पर बैठे
अजय राय व PL पुनिया व उनके समर्थकों व पुलिस के बीच धक्कामुक्की व नोकझोंक
Indinewsline, Lucknow:
संभल जाने को तैयार कांग्रेस नेताओं को सोमवार की सुबह पुलिस प्रशासन ने वहां जाने से रोक दिया। इसको लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय व पूर्व सांसद पीएल पुनिया व उनके समर्थकों व पुलिस के बीच धक्कामुक्की व नोकझोंक भी हुई। इसके विरोध में अजय राय कांग्रेस मुख्यालय के मुख्य द्वार से बाहर निकलकर सड़क पर धरने पर बैठ गये। पुलिस प्रशासन ने नेताओं को यहां से आगे नहीं जाने दिया। प्रशासन ने मुख्यालय पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया।
इस बीच नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा मोना एवं पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी सहित प्रदेश के प्रमुख नेताओं को हाऊस अरेस्ट कर लिया गया।
कॉंग्रेस ने आन्दोलन की कर ली थी पूरी तैयारी
![]()
कांग्रेस ने रविवार को इस आंदोलन की तैयारी कर ली थी। पार्टी के नेताओं को प्रदेश कार्यालय से संभल की ओर निकलना था। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से नेता रविवार की शाम को ही लखनऊ पहुंच गए थे, ताकि सभी सोमवार की सुबह एक साथ रवाना हो सकें। इसलिए वरिष्ठ नेताओं ने रविवार की रात कार्यालय में ही बिताई।
Related Posts