लखनऊ से संभल जा रहे थे कांग्रेसी, पुलिस ने रोका तो अजय राय धरने पर बैठे

अजय राय व PL पुनिया व उनके समर्थकों व पुलिस के बीच धक्कामुक्की व नोकझोंक

0 113

Indinewsline, Lucknow:
संभल जाने को तैयार कांग्रेस नेताओं को सोमवार की सुबह पुलिस प्रशासन ने वहां जाने से रोक दिया। इसको लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय व पूर्व सांसद पीएल पुनिया व उनके समर्थकों व पुलिस के बीच धक्कामुक्की व नोकझोंक भी हुई। इसके विरोध में अजय राय कांग्रेस मुख्यालय के मुख्य द्वार से बाहर निकलकर सड़क पर धरने पर बैठ गये। पुलिस प्रशासन ने नेताओं को यहां से आगे नहीं जाने दिया। प्रशासन ने मुख्यालय पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया।

इस बीच नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा मोना एवं पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी सहित प्रदेश के प्रमुख नेताओं को हाऊस अरेस्ट कर लिया गया।

कॉंग्रेस ने आन्दोलन की कर ली थी पूरी तैयारी


कांग्रेस ने रविवार को इस आंदोलन की तैयारी कर ली थी। पार्टी के नेताओं को प्रदेश कार्यालय से संभल की ओर निकलना था। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से नेता रविवार की शाम को ही लखनऊ पहुंच गए थे, ताकि सभी सोमवार की सुबह एक साथ रवाना हो सकें। इसलिए वरिष्ठ नेताओं ने रविवार की रात कार्यालय में ही बिताई।

मुख्यालय से बाहर आए कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने गेट पर ही रोका
कांग्रेस नेता जब पार्टी मुख्यालय से बाहर आए तो पुलिस ने उन्हें गेट पर ही रोक लिया। कांग्रेस पार्टी ने पहले ही यह ऐलान किया था कि पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए दल 02 दिसंबर को संभल जाएगा। क्योंकि सरकार द्वारा 30 नवंबर तक विपक्षी नेताओं के संभल जाने पर रोक लगा दी थी। मगर अचानक 29 तारीख को इस रोक को बढ़ाकर 10 दिसंबर 2024 कर दिया गया है।

धरने पर बैठे अजय राय, बोले- जरूर जाएंगे संभल


धरने पर बैठे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने मीडिया से कहा कि कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल संभल जरूर जाएगा। हम संभल जाकर वहां की स्थिति की अपने स्तर पर जांच करेंगे। यह भी खुलासा करेंगे कि पुलिस प्रशासन के लोग किस तरह से गलत जांच रिपोर्ट पेश करते हैं।

उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने अपनी हठ धर्मिता नहीं छोंड़ी तो हम पूरे प्रदेश में आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। कहा कि सरकार तानाशाही रवैया अपनाते हुए कांग्रेस नेताओं को मृतकों के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त करने जाने से रोकने का हर आलोकतांत्रिक हथकंडा अपना रही है। योगी सरकार को इस बात का भय है कि कांग्रेस नेताओं के संभल जाने से सच बाहर आ जायेगा और वह बेनकाब हो जायेगी।

धरने में ये नेता भी रहे मौजूद
धरने में पूर्व सांसद पी.एल. पुनिया, पूर्व एमएलसी दीपक सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष शिव पाण्डेय, प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रभारी प्रशासन दिनेश सिंह, प्रदेश महासचिव प्रभारी संगठन अनिल यादव, महासचिव मुकेश सिंह चौहान, जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, शहर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव त्यागी, वरिष्ठ नेता द्विजेन्द्र त्रिपाठी, वीरेन्द्र मदान, संजय दीक्षित, ओंकारनाथ सिंह, सिद्धार्थप्रिय श्रीवास्तव, ललन कुमार अमरनाथ अग्रवाल आदि भारी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।

Leave A Reply