नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार होने के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में तुफान – सा मच गया है। सपूर्ण देश में केजरीवाल के गिरफ्तारी के बाद पार्टी के कार्यकार्ता भाजपा पार्टी के कार्यालय के बाहर आज प्रदर्शन करेंगे। दिल्ली की सियासत में बड़ा उफान बृहस्पतिवार को देखने को मिला। शाम ढलते ही मुख्यमंत्री निवास पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम पहुंच गई और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से शराब नीति मामले में पूछताछ शुरू कर दी। रात होते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के दो बड़े नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह पहले ही जेल जा चुके हैं। अब तक किन-किन लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है, नई शराब नीति में किस तरह के भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं और इसकी जांच कैसे शुरू हुई? इन्हीं सवालों का जवाब आपको यहां मिलेगा।