केजरीवाल सरकार ने आजादपुर मंडी में क्षतिग्रस्त शेड की 45 दिन में मरम्मत करने के निर्देश दिए
मंत्री गोपाल राय ने कहा कि लोकल स्तर पर आग को बुझाने से संबंधित उपाय किया जाए जिससे कि इस तरह की घटनाओं पर शीघ्रता से काबू पाया जा सके
नई दिल्ली,
आजदपुर मंडी में बीतें दिन शुक्रवार को आग लगाने की घटना को लेकर दिल्ली विकास मंत्री गोपाल राय ने रविवार को आज़ादपुर मंडी का दौरा किया हैं। इसमें डैम के सदस्य एवं आज़ादपुर मंडी के पूर्व चेयरमैन आदिल अहमद खान और मंडी के अधिकारी मौजूद थे। मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि मंडी में आग लगने की घटना को लेकर जांच का आदेश दिया है। जांच के बाद कुछ तथ्य सामने आयें है और यहां के व्यापारी संगठनों की मांग को देखते हुए हमने यहां के सचिव को आदेश दिया है। कि क्षतिग्रस्त शेड के व्यापारियों को दूसरे शेड में शिफ्ट किया जाए और 45 दिनों के भीतर शेड की मरम्मत की जाए। उन्होंने कहा कि लोकल स्तर पर आग को बुझाने से संबंधित उपाय किया जाए जिससे कि इस तरह की घटनाओं पर शीघ्रता से काबू पाया जा सके। साथ ही शेड के अंदर फायर सिस्टम लगाए जाएँ।
गोपाल राय ने कहा कि आग लगने का कारण यह बताया गया है कि शेड के पास की जो दीवार है, वो नीचे है और वहां पर कूड़ा में आग लगने के कारण शेड के अंदर आग लगी। इसलिए टीन शेड लगा के उसको ऊंचा करने का आदेश दिया गया है, जिससे कि दौबारा इस तरह की समस्या न उत्पन्न हो सके। उन्होंने आग लगने की घटनाओं को रोकने और नियंत्रित करने के लिए मंडी के अधिकारियों को सभी प्रकार के कदम उठाने के निर्देश दिए है,