नई दिल्ली
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद लगातार जेल से सरकार चलाने का सिलसिला जारी है। इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल से विधायको के लिए संदेश भेजा हैं। उन्होंने कहा कि मैं जेल में हूं। इस वजह से दिल्ली वासी को परेशान नहीं हो। हर विधायक इलाके का रोजाना दौरा करे। लोगों से पूछे कि कोई दिक्कत तो नहीं हो रही। उसे दूर करेंगे। सरकारी विभागों के साथ बाकी समस्याओं का भी समाधान करना है। दिल्ली के 2 करोड़ लोग परिवार हैं। कोई किसी वजह से दुखी नहीं हो। अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने एक अप्रैल को 15 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. उन्हें दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था.