kejriwal जी बाबा साहब के स्मृति स्थल पर कितनी बार श्रद्धासुमन अर्पित किए : BJP
अरविंद केजरीवाल दिल्ली वालों को बतायें कि मुख्यमंत्री रहते अपने बंगले के ठीक सामने 26 अलीपुर रोड स्थित बाबा साहब के स्मृति स्थल पर कितनी बार श्रद्धासुमन अर्पित करने गए
नई दिल्ली
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल एवं आम आदमी पार्टी का बाबा साहब अंबेडकर के मुद्दे पर प्रदर्शन करना हास्यास्पद है, चुनाव लाभ तलाशने का प्रयास है।
12 साल से दिल्ली की सत्ता में आसीन अरविंद केजरीवाल ने ना बाबा साहब की समृति में दिल्ली में कोई जन कल्याण योजना लागू की, ना ही कोई स्मृति स्थल विकसित किया और ना ही दलित समाज की शिक्षा एवं शस्त्रीकरण के लिए कोई कदम उठाया। दिल्ली एक ऐसा राज्य है जहां सबसे कम दलित छात्रों को स्कॉलरशिप दी गई है।
वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने बाबा साहब की स्मृति में पंचतीर्थ विकसित किया और 26 अलीपुर रोड़ जहां उन्होने जीवन के अंतिम पल बिताये थे को उनका स्मृति स्थल बनाया।
ना सिर्फ यह बल्कि केंद्र सरकार द्वारा बाबा साहब की स्मृति में जनपथ पर विकसित अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर एक विश्व स्तरीय सभागार है।
आज चुनाव के पहले दलित समाज को गुमराह करने के लिए बाबा साहब अंबेडकर के नाम पर प्रदर्शन करने वाले अरविंद केजरीवाल दिल्ली वालों को बतायें की मुख्य मंत्री रहते अपने बंगले के ठीक सामने 26 अलीपुर रोड़ स्थित बाबा साहब के स्मृति स्थल पर कितनी बार श्रद्धासुमन अर्पित करने गए।