Swati Maliwal के मामले पर चुप्पी साधी केजरीवाल -भाजपा

हारे हुए चुनाव में बने रहने के लिए केजरीवाल कोई भी हथकंडा अपना सकते हैं -- वीरेन्द्र सचदेवा

0 34

नई दिल्ली 

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आज एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए संजय सिंह के बयान को एक फिल्मी स्क्रिप्ट बताया और कहा कि अब 25 मई तक अरविंद केजरीवाल अपने नेताओं से अलग-अलग स्क्रिप्ट लिखवाएंगे ताकि जनता की सहानुभूति मिल सके। प्रेसवार्ता में मीडिया प्रमुख  प्रवीण शंकर कपूर और मीडिया रिलेशन प्रमुख  विक्रम मित्तल उपस्थित थे।

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि  स्वाति मालीवाल की घटना पर एक शब्द नहीं बोलने वाले केजरीवाल ने अपने इशारे पर अब नई – नई स्क्रिप्ट लिखवाना शुरु कर दिया है जिसका पहला एपिसोड आज देखा गया है।उन्होंने कहा कि 8 अप्रैल 2014 और 25 अगस्त 2016 यह दो तारीख है जब अरविंद केजरीवाल ने अपने पर थप्पड़ चलवाया था, जिस खेल को दिल्ली की जनता समझ चुकी है इसलिए अब नई नौटंकी शुरू करी है क्योंकि थप्पड़ चलवाने का हथकंडा अब पुराना हो चुका है।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अब आम आदमी पार्टी ने तय कर लिया है कि किस दिन क्या करवाना है।घप्रशासन और चुनाव आयोग से मेरी अपील है कि अगर आने वाले समय में अरविंद केजरीवाल के साथ कुछ होता है तो उसके इकलौते जिम्मेदार अरविंद केजरीवाल स्वयं ही होंगे इसलिए दिल्ली पुलिस से मेरी गुजारिश है कि केजरीवाल की सुरक्षा बढ़ा दी जाए। यह जनता के सवालों से बचने और उनकी सहानुभूति बटोरने के लिए अलग-अलग तरह की नैटंकी करेंगे। झूठी बात को प्रचारित करना ही इनका

सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल का चेहरा कल ही बेनकाब हो गया जब सिर्फ 36 मिनट में उनका पूरा संघर्ष खत्म हो गया। भाजपा राष्ट्रीय कार्यालय के सामने पूरे दिन बैठने की जगह केजरीवाल सिर्फ 36 मिनट में ही अपना धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया क्योंकि अब वह शीशमहल वाले केजरीवाल हैं जिनसे दिल्ली की गर्मी बर्दाश्त नहीं होती। केजरीवाल अब सिर्फ संघर्ष करते हैं दिल्ली में भ्रष्टाचार करने के लिए और एक गुंडे को बचाने के लिए जो इनके काले कारनामों का राजदार है।

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि जब जेल के अंदर थे तो  आतिशी को चिट्ठी लिखकर कहा करते थे कि दिल्लीवालों के लिए पानी की चिन्ता कर लेना लेकिन आज जब जेल से बाहर हैं तो उन्हें पानी के हाहाकार का कोई असर नहीं है। उन्होंने कहा कि जलबोर्ड को लूटने वालों की नौटंकी दिल्ली की जनता समझती है और इस चुनाव में उन्हें इसका जवाब मिलेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.