KEJRIWAL कभी इनकम टैक्स कमिश्नर नहीं रहें : कपिल मिश्रा

छत्तीसगढ़ में भी झूठ बोल रहे है आप के राष्ट्रीय संयोजक

0 79

नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल छत्तीसगढ़ में भी झूठ बोल र​​हे है। भाजपा के दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने कहा कि वह इनकम टैक्स कमिश्नर नहीं रहे। छत्तीसगढ़ में चुनावी भाषण में केजरीवाल ने कहा कि मैं नौकरी में रह कर करोड़ों रुपये कमा सकता था। इनपर निशना साधते हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल छत्तीसगढ़ की जनता से भी झूठ बोल रहे हैं। आईआरएस एसोसिएशन को बयान जारी करके बार-बार इसका खंडन करना पड़ रहा है।

कपिल मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल जीवन में कभी इनकम टैक्स कमिश्नर नहीं थे। अन्ना आंदोलन से लेकर कल छतीसगढ़ की सभा तक ये झूठ बेचा जा रहा है। सच ये है कि केजरीवाल ईमानदारी से नौकरी करते तो शीशमहल की अय्याशी , हवाला माफिया , शराब माफिया से दोस्ती यारी कभी नहीं कर पाते। करोड़ों कमाने के बयान पर कपिल मिश्रा ने कहा कि इनकम टैक्स विभाग में सभी केजरीवाल की तरह भ्रष्ट नहीं होते। इमानदार भी होते है। बार—बार गलत बयान करके केजरीवाल इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों पर सवाल उठा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.