केजरीवाल का सम्मान खत्म, अब केजरीवाल के पास केवल सम्मन जिनसे वह बचते भाग रहे हैं — वीरेन्द्र सचदेवा

0 74

नई दिल्ली

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज फिर ई.डी. के समक्ष पेश ना हो कर यह स्थापित कर दिया की वह कानून का जांच का सामना करने की स्थिती में नही हैं।केजरीवाल जानते हैं की उनके खोखले तर्क प्रेस कॉन्फ्रेंसों में तो चल सकते हैं पर जांच अथवा न्यायिक अधिकारियों के समक्ष नही टिक सकते और इसीलिए वह जांच से भाग रहे हैं।

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल के जीवन में नैतिक मूल्यों का ह्रास हो चुका है। केजरीवाल के जीवन में सम्मान खत्म हो चुका है, अब उनके चारों ओर सम्मन ही सम्मन हैं जिनसे वह छिपते भाग रहे हैं।दिल्ली जल बोर्ड की जिस जांच के मामले में आज अरविंद केजरीवाल पेश नही हुऐ उससे स्पष्ट हो गया है की केजरीवाल भ्रष्ट हैं। जल बोर्ड के ताज़ा मामले में सबंधित अधिकारी 2018 में एक कम्पनी एन.के.जी. को ठेका ना देने की सिफारिश कर चुके थे पर फिर भी केजरीवाल सरकार ने ठेका दिया। सचदेवा ने कहा है की अधिकारियों की सिफारिश के बावजूद प्रतिबंधित कम्पनी को ठेका देने से स्पष्ट है की केजरीवाल सरकार में भ्रष्टाचार व्याप्त है, जलबोर्ड एक वो दाल है जिसमे सिर्फ कुछ काला नही है पूरी की पूरी दाल ही काली है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.