KGMU में रुई-पट्टी, सिरिंज व ग्लव्स तक का संकट, ट्रॉमा सेंटर के CMS ने दिया इस्तीफा

ट्रॉमा सर्जरी विभाग के अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे डॉक्टर संदीप तिवारी

0 220

लखनऊ, संवाददाता।

राजधानी लखनऊ स्थित KGMU ट्रॉमा सेंटर के CMS डॉ. संदीप तिवारी ने इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, अभी तक कुलपति ने इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है। वहीं डॉ. संदीप तिवारी ने इस्तीफा देने का कारण व्यक्तिगत बताया है। वह ट्रॉमा सर्जरी विभाग के अध्यक्ष हैं। इस पद पर वह बने रहेंगे।

डॉ. संदीप के इस्तीफे से KGMU में हलचल बढ़ गई है, क्योंकि एक दिन पहले मीडिया सेल के इंचार्ज डॉ. संतोष कुमार को हटाकर सर्जरी विभाग के डॉ. K.K. सिंह को जिम्मेदारी दी गई थी।

रुई-पट्टी, सिरिंज से लेकर ग्लव्स तक का संकट, नहीं होती सुनवाई

ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टर करीब एक साल से परेशान हैं। यहां रुई-पट्टी, सिरिंज से लेकर ग्लव्स तक का संकट है। किसी तरह मरीजों से मंगाकर काम चलाया जा रहा है। डॉक्टर लगातार व्यवस्था सुधारने और मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की मांग कर रहे हैं। इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इससे ट्रॉमा सेंटर में हालात बदतर हो रहे हैं। ट्रॉमा में करीब 400 बेड हैं। ज्यादातर हमेशा भरे रहते हैं। बेड खाली न रहने के कारण करीब 100 स्ट्रेचर पर मरीजों की भर्ती की जाती है। रोजाना 250 से अधिक मरीज ट्रॉमा में आ रहे हैं।

सरकार ने ट्रॉमा में भर्ती होने वाले मरीजों को शुरुआती 24 घंटे मुफ्त इलाज मुहैया कराने का आदेश दिया। इसका बजट भी दिया। इसके बावजूद अफसरों की सुस्ती जारी है। चार माह से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। अभी तक मरीजों को मुफ्त इलाज मुहैया करा पाने में KGMU प्रशासन नाकाम है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.