जाने आम से कौन हुआ खास, जिनपर लग रहे हैं 45 करोड़ रुपये का शीश महल बनाने का आरोप

भाजपा नेता जय प्रकाश ने साधा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना

0 104
नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आम से खास बनने का आरोप लगा है। कहा जा रहा है कि उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान 45 करोड़ रुपए से अपना घर ठीक करवाया।

इस मुद्दे को लेकर पूर्व मेयर व भाजपा नेता जय प्रकाश ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा मांगा हैं। साथ ही कहा है कि जो लोग 2013 में राजनीति बदलने आए थे। जिन्हें जनता ने विश्वास करके प्रचंड बहुमत दिया था, आज वह आम से खास हो गए हैं। कोरोना महामारी के दौरान जब लोग ऑक्सीजन के लिए परेशान हो रहे थे, उस समय मुख्यमंत्री ने 45 करोड़ रुपए से अपने सरकारी घर की मरम्मत करवाई। जबकि उस समय इस पैसे की जरूरत आम लोगों को ज्यादा थी। इन पैसों से अस्पताल में दवाई, ऑक्सीजन व अन्य की आपूर्ति हो सकती थी, लेकिन मुख्यमंत्री ने आम लोगों को छोड़ अपना शीशमहल बनाने पर ज्यादा ध्यान दिया।
जय प्रकाश ने कहा कि आम आदमी पार्टी अब आम से खास हो गई है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.