उद्घाटन के बाद लिफ्ट काम करना बंद

0 64

नई दिल्ली 

2005 से लगातार आरडब्ल्यूए मधु विहार एवं क्षेत्रीय जनता की मांग पर मधु विहार बस स्टैंड के नजदीक फुट ओवर ब्रिज बनाने की मांग को स्वीकार करते हुए बिना लिफ्ट वर्क के 28 फरवरी 2023 को निर्माण कार्य पूरा हुआ । काफी हो हल्ला करने के बाद इस एफ ओवर ब्रिज का उद्घाटन 28 अक्टूबर 2023 को उपराज्यपाल एवम सांसद रमेश बिधूड़ी तथा सांसद प्रवेश वर्मा के हाथो इसका उद्घाटन हुआ। लेकिन उद्घाटन के बाद ही लिफ्ट काम करना बंद कर दिया जो पुनः दीपावली पर तीन दिन के लिए चलाया गया।बूढ़े,बच्चे महिलाएं तथा दिव्यांग जनो में खुशी की लहर तीन दिन के बाद ही थम गई जब लिफ्ट ही काम करना बंद कर दिया जो आज तक बंद है। स्थिति को देखते हुए मधु विहार आरडब्ल्यूए के प्रधान एवम फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन रणबीर सिंह सोलंकी ने उपराज्यपाल एवम मुख्य अभियंता डीडीए,मंगलापुरी से मांग की है कि करोड़ों रुपयों की लागत से बने जन सुविधाओ के लिए तैयार किए गए इस पुल को तत्काल लिफ्ट चालू कर वृद्ध विकलांग बच्चे महिलाओं की खुशी जल्दी से जल्दी लौटाई जाए तो अति कृपा होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.