दवा के लिए AIIMS में खत्म हो जाएगी लाइन, जानें क्या मिलेगी सुविधा

नए ओपीडी ब्लाक में शुरू होगा दूसरा अमृत फार्मेसी का स्टोर, मिलेगा सस्ते दाम पर इंप्लांट

0 109
नई दिल्ली
एम्स में दवा के लिए लगने वाली लंबी लाइन सोमवार से छोटी हो जाएगी। नए ओपीडी ब्लाक में अमृत फार्मेसी का दूसरा स्टोर शुरू होगा। यहां से मरीज सस्ते दामों पर दवाओं के साथ हड्डियों की सर्जरी के लिए आर्थोपेडिक इंप्लांट भी खरीद सकेंगे। इससे एम्स में आने वाले हजारों मरीजों को फायदा होगा।
एम्स मे पहले से एक अमृत फार्मेसी का एक स्टोर चल रहा है। यहां पर काफी भीड़ रहती है। पुराने स्टोर में दवाएं व कैंसर के इलाज के लिए कीमोथेरेपी की दवाएं 60 से 90 प्रतिशत सस्ते दाम पर मिल रहे हैं। लेकिन इंप्लांट, कृत्रिम कूल्हा व कृत्रिम घुटना इस अमृत स्टोर से उपलब्ध नहीं है। ऐसे में सस्ते दर पर इंप्लांट के लिए लोगों को परेशान होना पड़ता था।
Leave A Reply

Your email address will not be published.