Liquor Scam Case: के कविता को मिली राहत, हाईकोर्ट ने ईडी को नोटिस भेजा
दिल्ली हाईकोर्ट ने जमानत याचिका पर 24 मई को होगी सुनवाई
नई दिल्ली
कथित शराब घोटाले के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने के कविता द्वारा दायर जमानत याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस जारी किया। कोर्ट ने मामले में विस्तृत सुनवाई के लिए 24 मई की तारीख तय की है। के कविता ने सीबीआई मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय में जमानत याचिका भी दायर की है, जिस पर सोमवार को सुनवाई होने की संभावना है। 6 मई को ट्रायल कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में के कविता की जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी और न्यायिक हिरासत की अवधि 14 मई तक बढ़ा दी थी। ट्रायल कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए बीआरएस नेता ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कविता को 11 अप्रैल को गिरफ्तार किया था। इससे पहले उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 15 मार्च को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था। दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले के आरोप में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित आप आदमी पार्टी के कई नेता जेल में बंद है।