लखनऊ में मरीजों की जान से खेलने वाले तीन ब्लड बैंकों पर FSDA का छापा, बिना जांचा-परखा थमाया जा रहा था खून, अब होगी कार्रवाई
खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग (FSDA) ने लखनऊ के तीन चैरिटेबल ब्लड बैंकों में ताबड़-तोड़ छापेमारी की। इन ब्लड बैंकों में ढेरों खामियां मिली। मरीजों को बिना जांचा-परखा खून थमाया जा रहा था। मरीजों की जान से खेलने वाले इन ब्लड बैंकों के खिलाफ कार्यवाही के लिए FSDA ने उप्र ड्रग कंट्रोलर से संस्तुति की है।
Indinewsline, Lucknow:
खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग (FSDA) ने लखनऊ के तीन चैरिटेबल ब्लड बैंकों में ताबड़-तोड़ छापेमारी की। इन ब्लड बैंकों में ढेरों खामियां मिली। मरीजों को बिना जांचा-परखा खून थमाया जा रहा था। मरीजों की जान से खेलने वाले इन ब्लड बैंकों के खिलाफ कार्यवाही के लिए FSDA ने उप्र ड्रग कंट्रोलर से संस्तुति की है।
सहायक आयुक्त ब्रजेश कुमार के निर्देशन में दो दिन में तीन ब्लड बैंकों में हुई छापेमारी
FSDA के सहायक आयुक्त ब्रजेश कुमार के निर्देशन में टीमों ने दो दिन में तीन ब्लड बैंकों में छापेमारी की। ब्लड बैंकों में मानकों को परखा। टीम ने सबसे पहले हैदरगंज के आर्दश विहार स्थित समाधान चैरिटेबल ब्लड बैंक में छापेमारी। इसके बाद टीम ने दुबग्गा के बगरिया स्थित वाइटल चैरिटेबल ब्लड बैंक एवं आलमबाग श्रृंगारनगर स्थित अवध हॉस्पिटल ब्लड बैंक में छापेमारी की।
Related Posts