लोकसभा चुनाव 2024- बसपा ने आजमगढ़ से सबीहा अंसारी को बनाया प्रत्याशी
अमेठी में रवि प्रकाश मौर्य और संत कबीर नगर सीट पर सैय्यद दानिश को बनाया उम्मीदवार
लखनऊ, रिपोर्टर।
बसपा ने रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों की नौंवी लिस्ट जारी की है। इसमें आजमगढ़ से सबीहा अंसारी को प्रत्याशी घोषित किया है। जबकि अमेठी सीट पर रवि प्रकाश मौर्य और संत कबीर नगर सीट पर सैय्यद दानिश को उम्मीदवार बनाया है।
पहले आजमगढ़ सीट पर बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को उम्मीदवार घोषित किया गया था। लेकिन बाद में उन्हें सलेमपुर से टिकट दिया गया।
आजमगढ़ सीट पर सपा ने धर्मेंद्र यादव को प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं इस सीट पर बसपा ने मुस्लिम उम्मीदवार सबीहा अंसारी को उतारकर मुस्लिम वोट बैंक के बंटवारे की रणनीति बनाई है। सपा ने हाल ही में बसपा से आए गुड्डू जमाली को एमएलसी बनाया है। आजमगढ़ में मुस्लिम वोटरों पर जमाली की भी मजबूत पकड़ बतायी जाती है। इसलिए इस सीट पर मुकाबला अब और दिलचस्प हो चला है।
भाजपा के बाद कांग्रेस को झटका देते हुए बसपा ने कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव रहीं शबीहा अंसारी को आजमगढ़ लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है। नगर के पहाड़पुर मुहल्ले की रहने वाली सबीहा अंसारी ने शिक्षा शास्त्र से एमए की डिग्री हासिल की हैं। उनके पति मसूद अंसारी भी एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं। शबीहा पहाड़पुर में एक कोचिंग सेंटर का संचालन भी करती हैं। इसके साथ ही वह कांग्रेस से भी जुड़ी रहीं।
2018 से 2022 तक कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव रहीं। अब बसपा ने उन्हें आजमगढ़ से लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने कहा कि समाज के लिए विभिन्न माध्यमों व बसपा कैडर से वह जुड़ीं रहीं। बसपा के मंडलीय व जिला स्तरीय अधिकारियों से भी उनका संपर्क रहा।