नई दिल्ली
ईपीएस95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हनुमान वाटिका दिल्ली में संपन्न हुई, इसमें अनेक राज्यों के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में न्यूनतम पेंशन न बढ़ाये जाने पर रोष व्यक्त करते हुए निर्णय लिया गया कि जिन सांसदों मंत्रियों ने पेंशनरों का समर्थन किया उनका वह भी सहयोग करेंगें और जिन्होंने झूठे आश्वासन दिए उनका विरोध किया जायेगा। आगामी लोकसभा चुनाव में 58 स्थानों पर पेंशनर नामांकन भरने की तैयारी में है। अगर पेंशन बढ़ाने का मुद्दा घोषणा पत्र में नही लिया जाता है तो वह डट कर विरोध करेंगें। बैठक को राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत, महा सचिव वीरेंद्र सिंह राजावत, रमेश बहुगुणा, रमाकांत नरगुंड, सुरेश डंगवाल, ओम शंकर तिवारी ने संबोधित किया। बैठक का संचालन राष्ट्रीय सचिव राजीव भटनागर ने किया।