लोकसभा चुनाव- 2024: राजनाथ सिंह ने लखनऊ में किया नामांकन, हनुमान जी का आशीर्वाद लेकर रोड शो करते पहुंचे थे कलेक्ट्रेट

सीएम योगी बोलें, एक बार फिर मोदी सरकार, उत्तराखंड के उत्तराखंड के सीएम पुष्‍कर स‍िंह धामी भी रहे मौजूद

0 102

लखनऊ, रिपोर्टर।
रक्षा मंत्री और लखनऊ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखि‍ल क‍िया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्‍कर स‍िंह धामी भी मौजूद रहे। इससे पहले राजनाथ स‍िंह ने सीएम योगी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और अन्य भाजपा नेताओं के साथ रोड शो किया।नामांकन के दौरान योगी आदित्यनाथ एक हाथ में कमल और दूसरे हाथ में माइक लिए कमान संभाली। जय श्रीराम, जय श्रीराम, वंदे मातरम, वंदे मातरम के नारे लगाते हुए उन्होंने जनसमुदाय की आवाज को जोड़ते हुए कहा एक बार फिर मोदी सरकार।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक रथ यात्रा पर सवार होते हुए जुलूस में शामिल सभी संगठन और संस्थाओं का धन्यवाद भी करते रहे। योगी आदित्यनाथ स्वागत करने वाले लोगों का धन्यवाद देते हुए भारत माता के जयकारे और वंदे मातरम के नारे लगाते रहे।

नामांकन के लिए आयोजित रोड शो के पहले राजनाथ सिंह ने शहर के हनुमान सेतु मंदिर में दर्शन-पूजन किया। उन्होंने भगवान शिव पर जलाभिषेक किया और फिर हनुमान जी से आशीर्वाद प्राप्त कर रोड शो शुरू किया।
रोड शो में उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह नजर आया और वो जीत के लिए आश्वस्त दिखाई दिए। लखनऊ लोकसभा सीट भाजपा के लिए सुरक्षित सीट मानी जाती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.