लोकसभा चुनाव- 2024: मायावती की अपील, ’पहले मतदान, फिर जलपान’, ताकि अच्छी सरकार बने
सभी वोटरों से अपील, ताकि रोज़गार, सुरक्षा, आत्म-सम्मान व स्वाभिमान-युक्त जीवन देने वाली अच्छी सरकार देश में बने
लखनऊ, रिपोर्टर।
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की आठ सीटों पर मतदान शुक्रवार सुबह 7 बजे से जारी है। इस बीच बसपा प्रमुख मायावती ने मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है। उन्होंने अपने ‘X’ पर लिखा है, ‘देश में हो रहे 18वें लोकसभा आमचुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग से ही ’पहले मतदान, फिर जलपान’ के संकल्प के साथ पूरे होश व जोश के साथ बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की सभी वोटरों से अपील, ताकि रोज़गार, सुरक्षा, आत्म-सम्मान व स्वाभिमान-युक्त जीवन देने वाली अच्छी सरकार देश में बने।’
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा, ‘वोट हर पात्र नागरिक का संवैधानिक अधिकार। पूरी निर्भयता के साथ इस हक का इस्तेमाल करके सत्ता में अपनी प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करने का भरसक प्रयास जरूरी। चुनाव आयोग भी स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव तथा ख़ासकर गरीबों, मज़लूमों, महिलाओं को वोट देने में उनका पूरा-पूरा सहयोग करे।’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी ‘X’ पर लोगों को मतदान करने की अपील की है।