Lok sabha Elections: अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन से रामवीर सिंह बिधूड़ी को मिला समर्थन
बिधूड़ी को वैश्य समाज के शत-प्रतिशत मिलेंगे वोट
नई दिल्ली
अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ने आगामी लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने की घोषणा की है। महासम्मेलन की ओर से दक्षिण दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी को एक समारोह में आमंत्रित करके उन्हें शत-प्रतिशत वोट देने का संकल्प लिया गया।
अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ने ‘सनातन संस्कृति एवं भारत 2047’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में रामवीर सिंह बिधूड़ी को आमंत्रित किया गया। समारोह में महासम्मेलन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अशोक अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज ने हमेशा ही राष्ट्रहित में आगे बढ़कर काम किया है। भामाशाह ने राष्ट्रहित में अपने भंडार खाली कर दिए। इसी प्रकार जब गुरू गोबिंद सिंह के सुपुत्रों के लिए भूमि की कीमत अदायगी की बारी आई तो वैश्यकुल शिरोमणि महाराजा टोडरमल ने अशर्फियां खड़ी करके जमीन खरीदी और सनातन की रक्षा की। आज कई राजनीतिक दल सनातन के विरोध में कार्य कर रहे हैं और हिंदुत्व को आघात पहुंचा रहे हैं। इसीलिए महासम्मेलन ने जम्मू में हुई राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में भाजपा को समर्थन करने का फैसला किया है। उन्होंने दक्षिण दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी को परम सनातनी बताया और कहा कि उन्हें वैश्य समाज के शत-प्रतिशत वोट मिलेंगे।
कार्यक्रम में महासम्मेलन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अशोक अग्रवाल के साथ राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्याम जाजू, अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अनिल गर्ग, महासम्मेलन के वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष दिनेश चन्द गुप्ता, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं दिल्ली प्रभारी गुंजन गुप्ता तथा आयोजक समिति के सदस्य सर्वश्री रविंद्र गोयल, देवेंद्र बंसल, गोविंद गोयल एडवोकेट, संजय अग्रवाल, पुष्प कुमार अग्रवाल, मनीष गुप्ता एडवोकेट, राकेश कृष्ण अग्रहरि और श्याम गुप्ता भी उपस्थित रहे।