Lok Sabha elections: पहले चरण में मतदान कम, राजनीतिक दलों के छूटे पसीने: अभिषेक जैन बिट्टू

0 33

जयपुर

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर शुक्रवार को राजधानी जयपुर सहित प्रदेश 12 सीटों और देशभर की 102 सीटों पर प्रथम चरण के मतदान हुए, लोकतंत्र के इस पर्व पर एक जहां राजनीतिक दल खुशी मना रहे है तो वही जनता साइलेंट मोड़ पर चली गई है। जिस प्रकार से प्रथम चरण के चुनावों की तैयारी देखने को मिली उसमें मतदाताओं का कही भी कोई रुझान देखने को नहीं मिला, ना बाजारों में चर्चा थी, ना सड़कों पर और ना ही सार्वजनिक स्थलों पर इस बार के चुनाव को लेकर मतदातों का कोई रुझान स्पष्ट देखने को नही मिला।

राजनीतिक विश्लेषक अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा की राजधानी जयपुर में 5 महीनो पहले ही चुनाव संपन्न हुए है सड़क, गाली, मोहल्ले और सार्वजनिक स्थल इत्यादियों पर विधानसभा में जो चुनावी माहौल था, वह आगामी लोकसभा चुनाव में एक भी दिन नजर नहीं आया, जो भी माहौल नजर आया वह केवल राजनीति दलों के कार्यक्रमों में नजर आया, जिस प्रकार से आगामी लोकसभा चुनाव पर जनता ने साइलेंट मोड़ का मार्ग अपनाया है उससे राजनीतिक दलों के पसीने छूटने लाजमी है, में खुद विधानसभा चुनाव में वोटिंग करने गया था तब डेढ़ घंटा लाइन में लगने के बाद वोटिंग करने का अवसर मिला था तब इतनी भीड़ थी और शुक्रवार जब वोटिंग करने गया तब मात्र 2 मिनट में वोटिंग करने का अवसर मिल गया, ना मतदान स्थलों पर मतदाता थे, ना राजनीतिक दलों की बूथ टेबल पर मतदाता थे, पहले चरण की वोटिंग में कम मतदाताओं का भाग लेकर राजनीतिक दलों की बहुत बड़ी चिंता का कारण बन सकती है, कही यह वो झट्टे तो नही जो भूकंप से पहले लगते है, कम वोटिंग होना उसी भूकंप के आने के संकेत दे रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.