Lok Shabha Elections: आप चौथे चरण में दिखाएगी जलवा, दिल्ली में हुए कामों की होगी चर्चा
दिल्ली के सभी लोकसभा क्षेत्रों में आप करेगी कैंपेन , समाज के चार वर्गों को करेगी टारगेट
नई दिल्ली
दिल्ली में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोरों शोरों से तैयारी में लगी हैं। इस दौरान दिल्ली में हुए कामों की चर्चा के लिए आम आदमी पार्टी ने डोर-टू-डोर कैंपेन की शुरूआत की है। ये दिल्ली की सभी लोकसभा क्षेत्रों में आयोजन किया जाएगा। वहीं इस दौरान दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि 13 से 23 मई तक चलने वाले कैंपेन के दौरान समाज के चार अलग-अलग तबके को टारगेट किया जाएगा। कैंपेन की शुरूआत पूर्वी दिल्ली में ट्रेड टाउन हॉल, पश्चिमी दिल्ली में ग्रामीण पंचायत, नई दिल्ली में महिला संवाद और दक्षिणी दिल्ली में पूर्वांचल समागम से की जाएगी। हमारा यह कैंपेन सभी लोकसभा क्षेत्रों में अलग-अलग जगहों पर होगा, जिसमें हम जनता को बताएंगे कि पिछले 9 सालों में केजरीवाल सरकार ने आपके सर्वांगीण विकास के लिए क्या-क्या काम किया है? वहीं, हमारा पहले से चल रहा चुनावी कैंपेन डोर-टू-डोर, ‘जेल का जवाब वोट से’ संकल्प सभा और सुनीता केजरीवाल का रोड शो जारी रहेगा।
हम एक लाख लोगों को संकल्प दिलाकर तैयार कर रहे हैं, जो ज्यादा से ज्यादा मतदान करना सुनिश्चित करेंगे- गोपाल राय
गोपाल राय ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने समाज के अलग-अलग हिस्सों को ताकत देने के लिए जो काम किया है, हम अपने चौथे चरण के कैंपेन में उसपर फोकस करेंगे। 13 मई से 23 मई तक तक यह चलेगे। ताकि हम समाज के हर तबके के साथ मिलकर अपने काम के अभियान को आगे बढ़ा सकें और बीजेपी की तानाशाही का जवाब देने के लिए लोगों को इकट्टा कर सकें। हमने पहले दिन भी कहा था कि 23 मई तक हम करीब 1 लाख लोगों को संकल्प दिलाकर तैयार करेंगे। ये 1 लाख लोग मिलकर 25 मई को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे। उस दिन लोगों को घरों से निकालकर लोगों को मतदान स्थल तक लेकर जाएंगे और इस जेल का जवाब वोट से देने की गारंटी करेंगे। आम आदमी पार्टी अब अपने चौथे चरण का अभियान शुरु करने के लिए तैयार है। लोगों के जिस तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है, उससे हमें पूरा भरोसा है कि बीजेपी इस बार बुरी तरह से दिल्ली में सातों सीटें हारने जा रही है। इंडिया गठबंधन मिलकर दिल्ली की सातों सीटों को जीतने जा रहा है।