मध्य प्रदेश में लाउड स्पीकर पर लगा बैन, जानें कहा बजा सकेंगे
उत्तर प्रदेश की तरह धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर रहेगा बैन
भोपाल
उत्तर प्रदेश के बाद अब मध्य प्रदेश में भी धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर लाउड स्पीकर बजाना बैन होगा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पद ग्रहण करते हुए पहला फैसला इन्हें बंद करने का किया। अपने आदेश में उन्होंने कहा कि प्रदेश में सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के तहत काम होगा। प्रदेश में किसी भी धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर लाउड स्पीकर चलाना पूरी तरह से बैन होगा।