लखनऊ, संवाददाता।
नाका हिंडोला स्थित मिनी महल होटल में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर जान दे दी। प्यार को अंजाम तक ना पहुंचता देख एक साथ एक ही समय में और एक ही रस्सी से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। होटल के कमरे में एक ही पंखे में फंदे पर दोनों लटके थे। फिलहाल, पुलिस ने प्रेमी-युगल की शिनाख्त कर शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया है। वहीं, पुलिस होटल प्रबंधक से भी पूछताछ करने में जुटी है। होटल प्रबंधक ने अनहोनी की आशंका पर पुलिस को दी थी सूचना
ACP कैसरबाग रत्नेश सिंह के मुताबिक, मूलरुप से बहराइच जनपद के सलारगंज निवासी मुन्ना (19) रविवार रात जौनपुर जनपद के रीठी इलाके की प्रेमिका निकिता गौतम (19) के साथ नाका हिंडोला थाना अंतर्गत मिनी होटल में ठहराने पहुंचा था। जहां कमरा बुक करने के बाद दोनों रुम में चले गए। सोमवार सुबह होटलकर्मियों ने कमरे की साफ-सफाई के दरवाजा खटखटाया लेकिन भीतर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। काफी प्रयास के बाद कमरा नहीं खुला, तो होटल प्रबन्धक ने किसी प्रकार की अनहोनी की आशंका के मद्देनजर पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। यह साफ नहीं है कि किस वक्त दोनों ने फांसी लगाई
होटलवालों ने बताया कि रविवार सुबह करीब 11 बजे मुन्ना एक बार कमरे से निकला था। वह पानी लेकर भीतर चला गया। इसके बाद से दोनों में से कोई बाहर नहीं आया। यह साफ नहीं है कि किस वक्त फांसी लगाई। होटल के कर्मचारी का कहना था कि पहली बार में जब कमरा नहीं खुला तो लगा शायद देर तक सो रहे होंगे। हालांकि, दोपहर होने पर भी भीतर से कोई जवाब नहीं मिला तो अनहोनी की आशंका हुई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो प्रेमी युगल का शव फंदे से लटकता मिला। दोनों को फंदे से लटकता देख पुलिसकर्मियों के भी होश उड़ गए।
ACP ने बताया कि प्रेमी-युगल के पास मिले कागजात से उनकी शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी गई। लखनऊ में घूमने आए थे प्रेमी-युगल
प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि प्रथम दृष्टिया में यह बात सामने आई कि प्रेमी-युगल लखनऊ में घुमने आए थे। जिसके बाद दोनों ने नाका हिंडोला थाना अंतर्गत मिनी महल होटल में कमरा बुक पर रात्रि में ठहराव किया था। जहां देर रात दोनों ने आत्मघाती कदम उठा लिया। घटना के बाद होटल के बाहर लगी थी भीड़
प्रेमी-युगल के आत्मघाती कदम उठाए जाने बाद होटल के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई। दोनों की दुख अंत सुनकर लोग तरह-तरह की चर्चा करते रहे। लोग यह भी कहते दिखाई पड़े कि शायद दोनों के परिजन उनके प्यार को समझ पाते, तो शायद आज दोनों जिंदा होते। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि होटल प्रबंधक से भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत कारण स्पष्ट होगा। मुन्ना दिल्ली के एक निजी कम्पनी में काम करता था जबकि निकिता पॉलिटेक्निक इंस्टीटयूट में पढ़ाई करती थी।