लखनऊ:दो मौतों के बाद बलरामपुर अस्पताल का कारनामा,बिना संचालन तैयारी के लगा दिए दो वेंटिलेटर

अस्पताल में करीब 40 वेंटिलेटर,आधे से कम का ही हो रहा संचालन

0 106

लखनऊ। राजधानी के बलरामपुर अस्पताल में दो मरीजों की मौत के बाद से अधिकारियों में खलबली मच गई है। आनन फानन में बिना संचालन की तैयारी के इमरजेंसी में दो वेंटिलेटर लगाए गए हैं। ऐसे में विशेषज्ञ व टेक्नीशियन की कमी से अस्पताल में वेंटिलेटर का संचालन कराना मुश्किल है। बताया जा रहा है कि केवल खानापूर्ति के लिए ये वेंटिलेटर रखे गए हैं।
बलरामपुर अस्पताल में 756 बेड हैं। इमरजेंसी के सभी बेड लगभग भरे रहते हैं। दिन में दो-तीन बार इरमजेंसी से मरीजों को वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है। वेंटिलेटर की जरूरत वाले मरीजों को सुपर स्पेशियलिटी वार्ड तक ले जाना पड़ता है। इसमें कीमती समय निकल जाता है और शिफ्ट करने में भी अड़चन आती है। बीते दिनों इमरजेंसी से वेंटिलेटर यूनिट तक शिफ्ट करने के कुछ समय बाद दो मरीजों की मौत हो चुकी हैं। इसको देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने इमरजेंसी में दो वेंटिलेटर लगाए हैं। विशेषज्ञ व टेक्नीशियन की कमी से अस्पताल में वेंटिलेटर का संचालन कठिन है। वहीं अधिकारियों का दावा है कि वेंटिलेटर के संचालन के लिए डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ लगाया जा रहा है। वेंटिलेटर के संचालन के लिए एनस्थीसिया विशेषज्ञों की जरूरत पड़ती है। विशेषज्ञ व टेक्नीशियन की कमी से अस्पताल में वेंटिलेटर का संचालन कठिन है। अस्पताल में करीब 40 वेंटिलेटर हैं। आधे से कम का ही संचालन हो पा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.